January 15, 2026
IMG-20251126-WA0373
संवाददाता/ डी डी चारण / मेड़ता सिटी : 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के तत्त्वावधान मे बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण मेडता न्यायक्षेत्र में उद्देशिका का वाचन हुआ वहीं 
पोस्टर विमोचन एवं प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के निर्देशानुसार भारतीय संविधान दिवस को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संविधान दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने हेतु बुधवार  को सम्पूर्ण मेडता न्यायक्षेत्र में भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता (जिला एवं सेशन न्यायाधीश)  अरूण कुमार बेरीवाल की  उपस्थिति में उद्देशिका का वाचन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता स्वाति शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश एस.सी/एस.टी एक्ट कैसेज  आशीष बिजारणियां, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सुनीता, न्यायिक मजिस्ट्रेट हुक्मीचंद गहनोलिया, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कार्मिक उपस्थित रहे। तत्पश्चात समस्त मेडता न्याय क्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर संविधान दिवस के महत्व एवं शासन में संवैधानिक मूल्यों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान एवं विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात नागौर स्थित विधि महाविद्यालय में संविधान की उद्देशिक का वाचन किया गया।  साथ ही विधि विद्यार्थियों द्वारा बाल संसद का मंचन किया गया। उक्त आयोजन की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि  गोविन्द भींचर उपखण्ड अधिकारी नागौर रहे तथा प्राचार्य हर्ष ईनाणियां व अन्य व्याख्याता उपस्थित रहे। 
तत्पश्चात ए.डी.आर सभागार में संविधान दिवस की थीम कानूनी जागरूकता और सहभागिता बढाने के संवैधानिक विषय पर प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक  अधिकारीगण, अधिकवक्तागण, न्यायिक कार्मिक, लीगल एड डिफेंस कांउसिल एवं पैनल अधिवक्तागण द्वारा भाग लिया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय न्याय दिवस एवं संविधान दिवस के प्रति जागरूकता बढाने के लिए जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया।
 मेड़तारोड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर की आमजन को दी जानकारी..
 इसी के तहत  मेड़ता रोड़ नगरपालिका भवन में भी आमजन से रुबरु होकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत आयोजित होने वाली लोक अदालत शिविर की जानकारी दी। इस दौरान स्वाती शर्मा ने लोक अदालत के जरिए आमजन से जुड़ी समस्याएं और जनहित मुद्दों पर विस्तार में बताया कि किस प्रकार से “न्याय आपके द्वार” शिविर में ग्रामीण अपनी समस्याओं को न्यायालय से अवगत करवाएं और सम्बंधित शिकायत का  निस्तारण किया जाता है। मौके पर मौजूद जनों को क्षेत्रीय मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वच्छता सहित सभी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना और उनके त्वरित समाधान के बारे में जानकारी दी । इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामनिवास लटियाल, चैयरमेन प्रतिनिधि आनंद सिंह चांदावत,  ओमप्रकाश जांगिड़, पिन्टु जांगिड़,  पूर्व मंडल सदस्य सुमेर सिंह, जगदीश गोदारा, अनिल चौधरी, अनिल शर्मा, रामजीवन बटेसर, रामस्वरूप रातंगवाल दताणी सहित कई पार्षद एवं नगरपालिका कार्मिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण
All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण