डी डी चारण / मेड़ता सिटी -नागौर : संस्कृत शिक्षा आयुक्त (जयपुर) प्रियंका जोधावत ने शुक्रवार को शहर के खांडली कोठी स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागौर, डीडवाना-कुचामन और अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के संकुल प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान
सुप्रीम फाउंडेशन की सक्रिय भागीदारी रही
बैठक में जसवंतगढ़ स्थित ‘सुप्रीम फाउंडेशन’ की विशेष भागीदारी रही जों की संस्कृत विभाग को अपने निजी खर्चे पर हजारों शिक्षक निशुल्क उपलब्ध करवा रखे हें जों निरंतर अध्यापन सेवा दें रहे हें । फाउंडेशन की ओर से प्रधान समन्वयक श्याम बाबू शर्मा, समन्वयक विष्णु शर्मा व कॉलेज शिक्षा समन्वयक रविन्द्र शर्मा ने बैठक में शिरकत की।
इस दौरान फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालयी गतिविधियों में सुधार लाने के लिए संस्था के विजन को साझा किया। आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ हुई चर्चा में फाउंडेशन ने भरोसा दिलाया कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में संस्था का सहयोग निरंतर जारी रहेगा। विभागीय अधिकारियों ने भी शिक्षण संस्थाओं के विकास में सुप्रीम फाउंडेशन की सक्रियता और सहयोगात्मक रवैये की सराहना की। फाउंडेशन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में संचालित ब्रिज कोर्स की प्रकिया को समझकर कार्य की बहुत ही प्रशंसा की।
नवीन सत्र और नामांकन पर जोर
बैठक में संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार बाघोरिया व पूर्व वरिष्ठ उप निरीक्षक राजा राम भाम्बू भी मौजूद रहे। आयुक्त प्रियंका जोधावत ने नवीन सत्र 2026-27 की तैयारियों, नामांकन वृद्धि और नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों के समय पर वितरण को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
मोके पर मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी
आयुक्त ने विद्यालय की मिड-डे मील व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और स्वयं भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। इससे पूर्व, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र चौधरी ने विद्यालय की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की।
नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज/06 दिसंबर 2025
