November 15, 2025
Home » नागौर में स्काउट-गाइड जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन संपन्न | Rajasthan Scout Guide News 2025

नागौर में स्काउट-गाइड जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन संपन्न | Rajasthan Scout Guide News 2025

0
IMG_20250828_134001
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला नागौर के तत्वावधान में जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थांवला में सर्वप्रथम ईश प्रार्थना के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुयश लोढ़ा (राज्य संगठन आयुक्त गाइड, जयपुर) व  अध्यक्षता कृपाराम देवड़ा (जिला प्रधान स्काउट, नागौर) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी, , जिला उपप्रधान स्काउट नेमाराम मेघवाल, रामनिवास लटियाल, देशमुख विश्नोई, एल ए रियां प्रधान भंवरलाल खन्दोलिया अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह चारण, प्रमिला देवी,स्काउट गाइड सचिव बलदेव राम जयपाल प्रधानाचार्य हरिकृष्ण सहारण,समाजसेवी रूपाराम कस्वां और विवेकानंद बाल निकेतन थांवला के निदेशक प्रदीप बिजारणियां उपस्थित थे।
जिला संगठन आयुक्त मोहम्मद अशफाक पंवार ने सत्र 2024-25 की गत अधिवेशन की रिपोर्ट पढ़ी एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड ज्योति रानी महात्मा ने वार्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियो का विवरण प्रस्तुत किया। जिला कोषाध्यक्ष भागचंद तिवाड़ी ने सत्र 2024-25 का वार्षिक आय व्यय विवरण एवं सत्र 2025-26 का प्रस्तावित आय व्यय विवरण पढ़ा जिसे सदन ने ध्वनिमत से पुष्टि दी। जिला सचिव एम अशफाक पंवार ने बताया कि  अधिवेशन में जिले के प्रभारी सहायक जिला कमीश्नर (सीबीईओ ), सहायक जिला कमीश्नर (प्रधानाचार्य), स्काउट-गाइड सचिव, संयुक्त सचिव, संस्था प्रधान प्रतिनिधि तथा स्काउटर-गाइडर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह अधिवेशन जिले में स्काउट-गाइड गतिविधियों को नए आयाम देने के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।
मुख्य अतिथि सुयश लोढ़ा गाइड स्टेट कमीश्नर ने अपने उद्बोधन में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान स्टेट में नागौर जिला स्काउट गाइड गतिविधियों में हमेशा उच्चतम स्थान प्राप्त करता है इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने कहा कि नागौर जिले की स्काउटिंग राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखती है  ।
*सहायक स्टेट कमीशनर स्काउट पद पर कार्यभार ग्रहण किया । इस अवसर पर श्री रामनिवास लटियाल ने राजस्थान राज्य  भारत स्काउट गाइड राजस्थान के पद पर कार्यभार ग्रहण किया सी. O. स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया की राजस्थान के स्टेट चीफ कमीशनर निरंजन आर्य ने श्री लटियाल की नियुक्ति के आदेश जारी किये उक्त आदेश की अनुपालना मे आज लटियाल ने कार्यभार ग्रहण किया श्री लटियाल के कार्यभार ग्रहण करने पर जिला परिषद के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी। ज्योति रानी महात्मा सीओ गाइड ने नागौर जिले से स्काउट मास्टर श्रीकिशन जादम, गजेन्द्र गेपाला, राजेश देवड़ा, सुखदेव दाधीच,जितेन्द्र सिंह देवली, किशोर राम, गाइड कैप्टन ज्योति शंखवास आदि ने अपनी योग्यता में वृद्धि करते हुए हिमालय वुड बैज प्रशिक्षण प्राप्त कर HWB पार्चमेण्ट ,बिट्स व प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रियां बड़ी गोपाल सिंह चारण एवं स्थानीय संघ रियां बड़ी के पदाधिकारियों ने एम अशफाक पंवार जिला संगठन आयुक्त नागौर का अभिनंदन किया। प्रदीप बिजारणियां निदेशक विवेकानंद बाल निकेतन उमावि ने सभी पधारे मेहमानो को हेण्ड बैग व भोजन में दाल बाटी चूरमा खिलाया ‌।उक्त अधिवेशन शिविर में  रूपाराम तंवर कीर्ति जैन चम्पा चौधरी, प्रहलाद राम बालोटिया जतनी देवी चौधरी इन्दरा विश्नोई सुमन बाला,दिनेश फड़ोलिया, नेमाराम कासनियां, सुशील कुमार बेरवाल दीपा रानी कविता चौधरी कानाराम पलिया , सुरेन्द्र चौधरी दिनेश गोड़ , पूनाराम राव आदि उपस्थित थे। अन्त में प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला कमीश्नर हरिकृष्ण सहारण ने वार्षिक अधिवेशन में पधारे समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *