डीग में बड़ी कार्रवाई: एसडीएम देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार ₹80,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राजस्थान के डीग जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी (एसडीएम) श्री देवी सिंह और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) मुकेश कुमार को ₹80,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर ईकाई ने यह कार्रवाई की। ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता (परिवादी) ने एसीबी धौलपुर ईकाई में एक प्रार्थना पत्र देकर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, एसडीएम देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी की विवादित भूमि पर रिसीवर आदेश कराने के एवज में ₹1,00,000 की रिश्वत मांगी थी।
गोपनीय सत्यापन के दौरान यह रिश्वत मांग सही पाई गई। इस दौरान रीडर मुकेश कुमार ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर ₹1,50,000 की रिश्वत मांगने की बात स्वीकार की, बाद में बातचीत के बाद ₹80,000 पर सौदा तय हुआ।
आज 19 सितम्बर 2025 को निर्धारित योजना के तहत परिवादी ने ₹80,000 की राशि रीडर मुकेश कुमार को उपखंड अधिकारी कार्यालय, डीग में दी। एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और मुकेश कुमार की टेबल से ₹80,000 की रिश्वत राशि बरामद की। इसके बाद मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
यह पूरी ट्रैप कार्रवाई एसीबी भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री राजेश सिंह के सुपरविजन में तथा एसीबी चौकी धौलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में की गई।
ब्यूरो के अनुसार, दोनों आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रकरण दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।
✨ मुख्य बिंदु
- डीग जिले के एसडीएम देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार गिरफ्तार।
- रिश्वत राशि ₹1.50 लाख से घटाकर ₹80,000 तय की गई।
- मुकेश कुमार की टेबल से ₹80,000 बरामद।
- एडीजीपी स्मिता श्रीवास्तव, डीआईजी राजेश सिंह और एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई।
एसीबी की यह कार्रवाई राज्य में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासनिक व्यवस्था की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है। एसीबी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जाए तो तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।
संवाददाता/ नितिन सिंह/vbt news/19/09/2025
