सेवा पर्व पखवाड़ा: नागौर में शिविरों का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
नागौर, 20 सितंबर।
सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत जिलेभर में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ, भूमि एवं स्वामित्व पट्टों का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएँ और अन्य विभागीय सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

छापड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जायल उपखंड की छापड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में चल रही गतिविधियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांतरण, आपसी सहमति से विभाजन, रास्ते खोलने संबंधी प्रकरणों का त्वरित नियमानुसार निस्तारण किया जाए।
कलक्टर ने स्वामित्व योजना, बीपीएल सर्वे, किसान ऐप द्वारा गिरदावरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवेदन, स्वास्थ्य शिविर और पशु टीकाकरण जैसी गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रजत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जायल नगरपालिका में शहरी सेवा शिविर

जिला कलक्टर ने जायल नगरपालिका में आयोजित शहरी सेवा शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पट्टों के लंबित प्रकरण, फायर एनओसी, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीकरण, भवन निर्माण स्वीकृति, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।
कलक्टर ने शिविर स्थल पर बने हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और कहा कि आमजन को आवेदन भरने में हर संभव सहयोग दिया जाए। उन्होंने मूलभूत शहरी कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और आमजन से फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं का आकलन किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त वितरित
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की प्रथम किस्त का वितरण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से योजनाओं को लोगों तक पारदर्शी और तेज़ तरीके से पहुँचाया जा रहा है।
मुख्य आकर्षण (Key Highlights):
- एक ही मंच पर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ
- ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों में त्वरित निस्तारण
- आमजन को हेल्प डेस्क पर सहयोग
- प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त का वितरण
सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत आयोजित ये शिविर ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम साबित हो रहे हैं। जिला कलक्टर की सक्रियता और निरीक्षण से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर पात्र व्यक्ति को उसका हक समय पर और सही ढंग से मिले।
संवाददाता/नितिन सिंह
