November 15, 2025
Home » श्री सिद्धि विनायक मंदिर में नवरात्रा महोत्सव समारोह संपन्न, देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा मंच

श्री सिद्धि विनायक मंदिर में नवरात्रा महोत्सव समारोह संपन्न, देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा मंच

0
IMG-20251001-WA0397

मेड़ता जेतारण चौकी के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री सिद्धि विनायक मंदिर में नवरात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह नौ दिवसीय महोत्सव अपने सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक आयामों के लिए प्रसिद्ध रहा। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन जाने-माने कलाकारों और स्थानीय बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति, धार्मिक भजन, सांस्कृतिक गीत और नृत्य प्रस्तुतियों से मंच को सजाया।

नवरात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेंद्र टेलर और सचिव सुनील पुरी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि राम धाम देवल के स्वामी श्री रमण राम जी महाराज द्वारा संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में भक्तिमय वातावरण रहा और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इस आयोजन में शामिल हुए।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में चारभुजा हॉस्पिटल के एम.डी. डॉक्टर अमित सोनगरा, भामाशाह उमा शर्मा रजत और जी ब्रिलिएंट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता पुरोहित उपस्थित रहे। नौ दिवसीय महोत्सव में महंत हरिनारायण महाराज, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, युवा भाजपा नेता रामेश्वर छाबा, राजकुमारी बाई, तारा बाई, विद्या बाई सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की। इसके अलावा एडवोकेट नारायण पारिक, कन्हैयाला सोनी, विनोद भाटी, अनिल सारस्वत, धनराज पुनिया, सुनील पवार, लाला राम नायक, सुरेंद्र कमेडिया, महेश सेन, रामचंद्र नायक, कैलाश गोड और प्रेमप्रकाश रुणवाल जैसे अनेक प्रतिष्ठित अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

संगीतमय सुंदर कांड पाठ के दौरान भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर आए अतिथियों का माला, साफा पहनाकर और मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया। महोत्सव के सभी कार्यक्रमों का मंच संचालन सुगन चंद संत ने कुशलतापूर्वक किया।

महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार शाम को माता जी की तस्वीर को बैंड बाजों के साथ मंदिर में पुनः विराजित किया गया। इस दौरान नवयुवक मंडल के सदस्य जैसे श्रवण सांखला, सुमेर सेनी, रमेश जांगिड़, विक्रम सिंह, पप्पू जांगिड़, राजू राम सैन, रामकुंवार जांगिड़, सागर सांखला, हिम्मत सिंह, श्याम सांखला, सुशील टाक, सुनील पलड़िया, मनोज सोनी और दिनेश सांखला ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

श्री सिद्धि विनायक मंदिर में आयोजित यह महोत्सव धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बन ।

नितिन सिंह/ वीबीटी न्यूज डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *