संवाददाता : डी. डी. चारण / मेड़ता सिटी
मेड़ता सिटी। समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए ऑल राजस्थान मुस्लिम सिलावट वैलफेयर संस्थान द्वारा आगामी 30 नवंबर 2025 (रविवार) को एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय संस्थान की एक बैठक में लिया गया, जो नया सिलावट भवन, मेड़ता सिटी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहीद सिलावट ने की।
बैठक में उपस्थित युवाओं और समाज के गणमान्य नागरिकों ने समाज में एकता और सहयोग की भावना के साथ रक्तदान जैसे महान कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक की शुरुआत में संस्थान सचिव मोहम्मद शाहीद सिलावट ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि “कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम है तथा जिसका वजन 45 किलो से अधिक है, वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के लिए पहलवान होना जरूरी नहीं है, बल्कि नेक नीयत होना पर्याप्त है। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।”
उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर उन्होंने आगामी 30 नवंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। शिविर के संयोजक के रूप में सन्नाउल्लाह सिलावट को नियुक्त किया गया।
शिविर संयोजक सन्नाउल्लाह सिलावट ने जानकारी दी कि इस रक्तदान शिविर में महिला चिकित्सालय, अजमेर तथा महिला चिकित्सालय, जोधपुर की अनुभवी चिकित्सा टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्रयास रहेगा कि इस शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में मदद मिल सके। साथ ही उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे इस शिविर के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएँ ताकि यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक बन सके।
बैठक में समाज के कई सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहीद सिलावट, प्रदेश मंत्री सन्नाउल्लाह सिलावट, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद बशीर सिलावट, वाजिद सोलंकी, सम्मीउल्लाह सिलावट, मकसूद सिलावट, अब्दुल माबूद, जाकिर चौहान, मोहम्मद इंसाफ सिलावट, अब्दुल खालिद, मुश्ताक सिलावट, नाहिद सिलावट, अब्दुल मजीद पिंजारा, इरफान सिलावट, अब्दुल कदिर ताजक, जमील सिलावट, आमिर सिलावट, अब्दुल कबीर गजधर, लतीफ चौहान, आशिफ ताजक, सरफराज सिलावट, अरशद सिलावट, और समीर सिलावट सहित कई समाजसेवी और युवा सदस्य मौजूद थे।
बैठक के अंत में संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि यह रक्तदान शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और मानवता का संदेश देने वाला अभियान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार का शिविर रिकॉर्ड स्तर पर रक्तदान के लिए यादगार रहेगा और आने वाले समय में ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे, जिससे समाज में सेवा, सहयोग और एकता की भावना और प्रबल हो सके।
