November 15, 2025
Home » एसआईआर में राजनीतिक दलों के बीएलए से सहयोग अपेक्षित — जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित

एसआईआर में राजनीतिक दलों के बीएलए से सहयोग अपेक्षित — जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित

0
IMG-20251112-WA0433

नागौर।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम — 2026 (Special Intensive Revision — SIR 2026) की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को सफल बनाने में सभी राजनीतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ताओं (BLA) का सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण—2026 का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना, नई प्रविष्टियाँ जोड़ना और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को हटाना है। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपादित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने-अपने बूथ स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूची अद्यतन कार्य में सक्रिय सहयोग देना चाहिए, ताकि पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 76.53 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग बीएलओ द्वारा की जा चुकी है।


📅 07 फरवरी तक चलेगा एसआईआर कार्यक्रम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि

  • 28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2025 तक प्रिंटिंग एवं प्रशिक्षण कार्य होगा।
  • 04 नवंबर से 04 दिसंबर, 2025 तक इनुमेरेशन पीरियड चलेगा।
  • 09 दिसंबर, 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाएगा।
  • 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी।
  • 09 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक नोटिस फेज रहेगा, जिसमें दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
  • इसके बाद 03 फरवरी, 2026 तक सूचियों की अंतिम जांच होगी और
  • 07 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

💻 ऑनलाइन आवेदन से बढ़ रही पारदर्शिता

पुरोहित ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 के तहत जिले में अब तक 39,106 गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन माध्यम से अपना गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भर सकते हैं।

मतदाता https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर
👉 “SIR–2026 : Fill Enumeration Form” आइकन पर क्लिक करें,
और ई-साइन प्रक्रिया द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ईपिक कार्ड पर दर्ज नाम और आधार ई-साइन टूल पर दर्ज नाम समान होना जरूरी है।


🤝 सहयोग से होगी सफल मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह पहल मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और पारदर्शी बनाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल अभिकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें और योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करवाएं।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पालाल जीनगर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: डी. डी. चारण, नागौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *