स्वच्छोत्सव 2025: नागौर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान आयोजित
नागौर, 25 सितंबर। नगरपरिषद् नागौर द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छोत्सव 2025 के तहत गुरुवार को शहर के वार्ड 22 से 24 तक एक व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान आर. के. स्टुडियो से खाई गली तक फैला, जिसमें नगरवासियों, अधिकारियों, छात्रों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह भींचर, भाजपा शहर मंडल के महामंत्री बजरंगलाल शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग रमेश चौधरी सहित राजकीय और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इसके अलावा नगर परिषद् के सफाई कर्मचारी, शहरवासी, स्काउट्स और युवा नवरस फाउंडेशन के वालंटियर्स सहित करीब 560 लोगों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत ‘‘एक दिन, एक घण्टा, एक साथ’’ के राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का संदेश प्रभारी मंत्री एवं जिला कलक्टर ने शहरवासियों तक पहुँचाया। दोनों अधिकारियों ने स्वयं सफाई कार्य में भाग लेते हुए नागरिकों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
युवा नवरस फाउंडेशन के वालंटियर्स ने स्कूलों के छात्रों के लिए ‘‘स्वच्छता क्विज़’’ आयोजित किया। इस क्विज़ में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रश्न पूछे गए। विजेताओं को प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में सफाई और जागरूकता के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ा।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गिनानी की छात्राओं ने इन्द्रा बिश्नोई, ए.एल.टी. स्काउट गाइड के निर्देशन में गिनानी स्कूल से खाई गली तक स्वच्छता रैली निकाली। इस रैली में छात्राओं ने अपने हाथों से कपड़े की थैलियाँ वितरित कर आम जनता को प्लास्टिक मुक्त नागौर का संदेश दिया। छात्रा रितुरानी बोहरा ने स्वामी विवेकानंद पर कविता सुनाई, जबकि सुमन ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक इन्चार्ज शिवदेवराम ने मार्ग पर व्यवस्था बनाए रखी और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। कालिका पैट्रोलिंग यूनिट के सदस्य सीता, खेतु, संतोष और मंजु ने बच्चों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से लाइन में लगवाकर रैली का संचालन किया।
नगर परिषद् के आयुक्त गोविन्द सिंह भींचर तथा सफाई और विकास शाखा की टीम ने आर. के. स्टुडियो से खाई गली के दोनों ओर सड़क किनारे पड़ी मिट्टी और झाड़ियों को हटाने के लिए 2 जे.सी.बी., 2 डम्पर, 2 ट्रैक्टर और 3 ऑटो टिपर की सहायता ली। इस कार्य से अवागमन में हो रही बाधाएं दूर हुई और यातायात सुगम बना।

इस अभियान ने शहरवासियों में स्वच्छता और समाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत किया। अधिकारियों, नागरिकों और विद्यार्थियों की सहभागिता से यह संदेश गया कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छोत्सव 2025 के इस कार्यक्रम ने नागौर शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया।
