January 15, 2026
IMG-20251015-WA0105
नागौर। सिटी प्रेस क्लब सोसायटी रियांबड़ी के तत्वावधान में बुधवार को किड्स कॉर्नर चिल्ड्रन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल, थांवला में एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता को सशक्त बनाना और संवाद के माध्यम को मजबूत करना रहा।
🔹 दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी, अध्यक्षता किन्नर समाज की  गादी पती राजकुमारी बाई, एवं विशिष्ट अतिथि रियांबड़ी एसडीएम सूर्यकांत शर्मा, भेरून्दा प्रधान जसवंत सिंह थाटा, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल टाक, मेंड़ता प्रेस परिषद अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, मेंड़ता प्रेस क्लब अध्यक्ष नंदू श्री मंत्री, सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र राठी और सचिव नितिन सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सिटी प्रेस क्लब सोसायटी रियांबड़ी द्वारा जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों का स्वागत साफा, पुष्पमाला, दुपट्टा, स्मृतिचिन्ह और हैंडबैग देकर किया गया।
🔹 चार उपखण्डों के पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी
इस सम्मेलन में रियांबड़ी, मेड़ता, डेगाना उपखण्डों के पत्रकारों ने भाग लिया। ग्रामीण और शहरी पत्रकारिता के बीच बढ़ते अंतर, सोशल मीडिया के प्रभाव, और फेक न्यूज की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
🔸 सुरेन्द्र चतुर्वेदी बोले – “ग्रामीण पत्रकार समाज का सच्चा आईना”
वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा, “पत्रकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक हैं। उन्हें निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता का पालन करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को सीमित संसाधनों में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, फिर भी वे सच्चाई और जनहित के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
🔸 सोशल मीडिया से बढ़ीं पत्रकारिता की चुनौतियां – विशाल पाराशर
अपडेट इंडिया न्यूज चैनल के सीईओ पत्रकार विशाल पाराशर ने कहा कि आज एक आम व्यक्ति टीवी या अखबार से ज्यादा समय अपने मोबाइल पर बिताती है। यही कारण है कि मुख्यधारा की पत्रकारिता के सामने सोशल मीडिया सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता को फेसबुकियों और व्हाट्सएप प्रेमियों की नहीं, बल्कि सच्चे पत्रकारों की जरूरत है।”
🔸 नितिन सिंह बोले – “पत्रकारिता समाज की रीढ़ है”
सिटी प्रेस क्लब सोसायटी रियांबड़ी के सचिव नितिन सिंह थांवला ने कहा कि पत्रकारिता का सीधा सरोकार पुलिस, प्रशासन, नेता और जनता से होता है। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता को अक्षुण्ण बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन यदि हम ईमानदारी और साहस से काम करें, तो समाज स्वयं हमारी रक्षा करेगा।”
🔹 पत्रकारों का सम्मान और आभार
कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सिंह शेखावत आलनियावास, गौतम नोकिया, इलियास खान रियांबड़ी, राजाराम पटेल जसनगर, रामेश्वरलाल सोनी, तेजाराम लडाणवा, महेंद्र योगी, पूरण उपाध्याय, शेखर सारस्वत, मदनलाल भाम्बु और दीपक कुमावत सहित कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सभी को मोमेंटो, दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र और बैग भेंट किए गए।
कार्यक्रम का मंच संचालन डी.डी. चारण (मेंड़ता सिटी) और दिलीप कुमार ओझा ने किया।
अंत में सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि “पत्रकार समाज की आवाज हैं, और सिटी प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।”
नागौर | रिपोर्टर – नितिन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण
All India Bar Examination (AIBE) 20 का रिज़ल्ट जल्द जारी किया जाएगा। प्रेमी जोड़े पर पंचायत का फरमान, गांव में मचा हड़कंप संघर्ष से स्टार तक: हार्दिक पांड्या की प्रेरणादायक कहानी PM किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त: फरवरी 2026 तक आ सकती है ₹2,000 की राहत, किसानों को इंतजार जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा का सेवा पखवाड़ा, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण