नागौर जिले के थांवला कस्बे सहित पादूकलां थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों और मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने अभियान तेज करते हुए गुरुवार को ग्राम झांझर बावड़ी क्षेत्र से अवैध बजरी परिवहन में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो बिना नंबरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं, जिनमें अवैध रूप से खनन की गई बजरी भरी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, लूणी नदी क्षेत्र से अवैध बजरी खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए परिवहन किया जा रहा था। इस अवैध गतिविधि में संलिप्त बजरी माफिया द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पुलिस की लोकेशन साझा किए जाने की भी शिकायतें सामने आई थीं। ग्रामीणों ने इस पूरे नेटवर्क की जानकारी प्रशासन और मीडिया तक पहुंचाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बीते पांच दिनों से लगातार धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को गश्त के दौरान अशोक झांझडिया को ग्राम झांझर बावड़ी की ओर से दो बिना नंबरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी का परिवहन करते हुए नजर आईं। जब ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर चालक से ई-रवन्ना पर्ची या वैध परमिट की मांग की गई तो आरोपी मनोहर पुत्र शंकरलाल रावत निवासी दौलतपुरा ने लूणी नदी क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी परिवहन करने की बात स्वीकार की, लेकिन किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली गईं।
पुलिस ने खनन विभाग गोटन को मामले की सूचना देते हुए संयुक्त कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में मामला सरकारी भूमि से खनिज चोरी एवं अवैध खनन का पाया गया, जिस पर करीब 2.56 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, इससे पूर्व भी ग्राम टेहला क्षेत्र से बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की जा चुकी है। खनन विभाग के सहयोग से पुलिस ने पिछले पांच दिनों में अब तक कुल लगभग 3.82 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मनोहर ने पूछताछ में खुलासा किया कि पुलिस की लोकेशन बताने और अवैध बजरी परिवहन में उसकी मदद करने वालों में भरत पुत्र ढगलसिंह, धारू पुत्र उगमाराम, तेजु पुत्र उगमाराम, प्रहलाद रावत, मदन कलवाणियां और पप्पूसिंह रावत सहित अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इसके अलावा, पुलिस ने क्षेत्र के होटल और ढाबों पर बैठने वाले संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है। होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी संदिग्ध खननकर्ता या अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध बजरी खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नितिन सिंह/वीबीटी न्यूज
