November 15, 2025
Home » दिनदहाड़े युवक से मारपीट कर 50 हजार लूटे

दिनदहाड़े युवक से मारपीट कर 50 हजार लूटे

0
file_0000000018d0622f993be5cc37a353b8
नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र के नृसिंह बासनी गांव में सोमवार सुबह एक युवक के साथ मारपीट और लूट की वारदात हुई। पीड़ित महेंद्र गुर्जर, उम्र 23 वर्ष, सुबह करीब 8 बजे दूध लेने ढाणी जा रहा था। वह देवजी की ढाणी के पास कोड रोड पर खड़ा होकर दूध का इंतजार कर रहा था।
उसी समय सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी आकर रुकी। उसमें से चार लोग उतरे। सभी के मुंह बंधे हुए थे। उन्होंने महेंद्र पर सरियों और डंडों से हमला कर दिया।हमले में महेंद्र के दोनों पैरों और कमर पर गंभीर चोटें आईं। उसके पास एक थैला था, जिसमें 50 हजार रुपए रखे थे।
हमलावर थैला छीनकर भाग गए। ज्यादा चोट लगने से महेंद्र वहीं गिर पड़ा। कुछ देर बाद गांव वाले पहुंचे। उन्होंने महेंद्र को घर पहुंचाया। इसके बाद परिजनों ने थांवला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने महेंद्र का मेडिकल करवाकर घटना स्थल का मौका मुआयना भी कर लिया है और मामला बीएनएस की धारा 307, 115(2), 126(2) के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *