नागौर जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थांवला थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 क्विंटल 44 किलो अवैध डोडा पोस्त और 3 किलो 930 ग्राम तरल पदार्थ अफीम बरामद की है। बरामद नशे के सामान की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी कुशाल गुर्जर निवासी रैण को गिरफ्तार किया है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अपराधी था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस को आरोपी के कब्जे से 12 बोर की बंदूक के 5 जिंदा कारतूस और एक जायलो गाड़ी को बरामद किया है, जिसे तस्करी में उपयोग किया जा रहा था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस (IPS) के निर्देश पर थानाधिकारी विमला चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने की। टीम में सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयप्रकाश बेनीवाल वृताधिकारी डेगाना और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सूचना के अनुसार 22 जून  को ग्राम गुड्डा से टहला जाने वाले रोड पर हेड कांस्टेबल कलेंदर खान नाकाबंदी कर गश्त कर रहा था  तभी एक संदिग्ध गाड़ी मिली जिसको रुकवाकर चेक किया जिसके बाद थांवला थानाधिकारी को इसकी सूचना दी गई , गाड़ी की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। थानाधिकारी विमला चौधरी व टीम की सतर्कता और तत्परता से यह शानदार सफलता हाथ लगी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ।