नागौर जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक जिला नागौर द्वारा जारी निर्देशों की पालना में लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना थांवला पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया तथा चालक को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी अशोक कुमार पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान कोड से कालणी जाने वाली सड़क पर सिपाहियों की ढाणी के पास एक बिना नंबर का मैसी फर्ग्यूसन 241 डी.आई. ट्रैक्टर मय ट्रॉली संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर चालक ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से बजरी भरी हुई थी।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चालक बजरी के परिवहन एवं खनन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बजरी को लूणी क्षेत्र से भरकर लाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया।
इस मामले में पुलिस ने चालक कमल किशोर पुत्र जीवनराम जाति जाट, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोड पुलिस थाना थांवला जिला नागौर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 06/2026 दिनांक 15 जनवरी 2026 को धारा 112(2), 303(2) बीएनएस एवं 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना थांवला पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नितिन सिंह/ वीबीटी न्यूज/ 15 जनवरी 2026
