नागौर जिले के थांवला कस्बे के पुलिस थाने के सामने रविवार को एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए ,एक गंभीर रूप से घायल महेंद्र को डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने अजमेर रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए आगे आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अचानक संतुलन खो बैठी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में महेंद्र पुत्र रामपाल उम्र 32 वर्ष और मुकेश पुत्र टीकमचंद उम्र 22 वर्ष निवासी किल्ला गांव जाति रैगर घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोरक्षक दल अध्यक्ष शैलेन्द्र उपाध्याय, सुरेश सामरिया एवं राहुल जोधा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए बिना देरी किए निजी वाहन की सहायता से दोनों घायलों को थांवला के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महेंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया। वहीं, दूसरे घायल मुकेश का इलाज थांवला के राजकीय अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही थांवला पुलिस भी राजकीय अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने मौके का मुआयना कर आवश्यक तथ्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सड़क पर फिसलन हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि थाने के सामने जो ब्रेकर बना हुआ है उसपर सफेद रंग किया जाए , ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
