वन्दे मातरम्@150 : प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को किया रवाना | नागौर में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा
नागौर, 8 नवम्बर 2025।
राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नागौर में देशभक्ति से ओतप्रोत स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तर पर हुए इस विशेष आयोजन में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सर्किट हाउस परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रतना बेन कन्या विद्यालय, किशनलाल कांकरिया विद्यालय, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट-गाइड के बच्चों ने राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन कर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
शरद कुमार जोशी ने राष्ट्रगीत के पूर्ण संस्करण का प्रभावशाली गायन किया, वहीं सत्यपाल सांदू और बालकिशन भाटी ने भी समूह स्वर में अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम स्थल पर “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
🚩 प्रभात फेरी को मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। इस फेरी में बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पूरे जोश और उल्लास के साथ “वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए।
प्रभात फेरी सर्किट हाउस से नकाश गेट तक निकाली गई, जिसने राह चलते लोगों में देशभक्ति का उत्साह भर दिया।
मंत्री चौधरी ने कहा कि —
“यह आयोजन केवल राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव नहीं है, बल्कि नई पीढ़ी में देश के प्रति समर्पण, अनुशासन और एकता की भावना जगाने का संकल्प है।”
🌺 शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
प्रभात फेरी के समापन के बाद मूंडवा तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री चौधरी ने पुष्पांजलि अर्पित कर देश की अखंडता और एकता की रक्षा का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, खींवसर विधायक रेवतराम डांगा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, भाजपा नेता रमेश अपूर्वा,
साथ ही जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, एएसपी सुमित कुमार, वृताधिकारी रामप्रताप बिश्नोई, एसडीएम गोविंद सिंह भीचर, तहसीलदार नरसिंहराम, कृषि अधिकारी शंकरराम सियाग, महावीर सिंह सांदू सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सभी ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति निष्ठा और सेवा की शपथ ली।
💬 देशभक्ति से सराबोर रहा नागौर शहर
पूरे कार्यक्रम में “वन्दे मातरम्” की गूंज, तिरंगों की लहर और छात्रों के जोश ने एकता, स्वतंत्रता और गर्व की भावना को पुनर्जीवित कर दिया।
यह आयोजन न केवल राष्ट्रगीत के गौरवशाली 150 वर्ष को समर्पित रहा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण का प्रेरणास्रोत बन गया।

