मेड़ता में विधिक जागरूकता शिविर और पोस्टर का हुआ विमोचन
संवाददाता/ डी.डी. चारण / मेड़ता सिटी
राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मेड़ता शहर में विधिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नालसा की “बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015” के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों, सुरक्षा और विधिक संरक्षण के बारे में जागरूक करना है।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान की अनुपालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अरुण कुमार बेरीवाल के निर्देशानुसार शुक्रवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता स्वाति शर्मा तथा चीफ लीगल एड काउंसिल बलराम बेडा द्वारा जी. ब्रिलियंट सेकेंडरी स्कूल, मेड़ता में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव स्वाति शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष 14 नवम्बर को पूरे देश में राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बालक-बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकारों तथा संविधान द्वारा प्रदत्त सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, आत्म-सुरक्षा और जागरूकता के लिए प्रेरित किया। साथ ही नालसा की बाल-मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं के प्रावधानों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर चीफ विधिक सेवा प्रतिरक्षा अधिकारी श्री बलराम बेडा ने बच्चों को विभिन्न विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बाल विवाह निषेध, बाल मजदूरी रोकथाम, बच्चों के प्रति अपराधों से संरक्षण तथा पोक्सो अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों पर उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों की समझ जितनी अधिक होगी, उतना ही वे सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
जागरूकता शिविर के पश्चात राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित 3 माह के विशेष अभियान “न्याय आपके द्वार – लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान” के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार बेरीवाल की अध्यक्षता में मेड़ता अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान से संबंधित प्रावधानों और इसके निरंतर प्रभावी संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय बाल दिवस पर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष पोस्टर का विमोचन भी किया गया। पोस्टर विमोचन अध्यक्ष श्री अरुण कुमार बेरीवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पारिवारिक न्यायाधीश मधुसूदन राय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सुनीता, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिलाष कल्ला, बार संघ अध्यक्ष कुंवर जितेन्द्र सिंह शेखावत, सचिव शुभांकित पाठक, एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण हिंदास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने बच्चों और आमजन में विधिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित किया। आयोजकों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को सुरक्षित, जागरूक और कानून के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
