November 15, 2025
Home » विश्व पर्यटन दिवस 2025: मीराबाई स्मारक में भव्य आयोजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – मेड़ता सिटी

विश्व पर्यटन दिवस 2025: मीराबाई स्मारक में भव्य आयोजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – मेड़ता सिटी

0
cf40e570e8c9488096999d2e2104c902

मेड़ता सिटी / डी. डी. चारण की रिपोर्ट 
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मीराबाई स्मारक पैनोरमा प्रांगण में राजस्थान संस्कृति, कला और साहित्य विभाग के सहयोग से भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, विधायक श्री लक्ष्मण राम कलरु, जिला कलेक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती पूनम, तहसीलदार राम सिंह गुर्जर, आरएस अधिकारी रजत चौधरी, पर्यटन स्वागत केंद्र के उपनिदेशक कृष्ण कुमार, सहायक निदेशक योगेश कुमार खत्री और अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए। सभी अतिथियों ने मिलकर स्मारक परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई शोभा

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग कार्यालय अजमेर के सहयोग से कच्ची घोड़ी नृत्य, मस्क वादन, नगाड़ा और शहनाई की ध्वनियों से कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत जीवंत बना। बीकानेर के शौकत अली द्वारा मस्क वादन और मेड़ता के स्थानीय कलाकारों द्वारा नगाड़ा व शहनाई वादन की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर अजमेर के प्रसिद्ध कलाकार संजय शेट्टी और उनकी टीम ने भक्त शिरोमणि मीराबाई की सप्त रंगों की विशेष रंगोली बनाई, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। अतिथियों और पर्यटकों ने इस रंगोली के साथ फोटो खींचकर यादगार क्षण संजोए।

श्रद्धांजलि और सम्मान

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय दीपचंद सुथार की मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना की और पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, मीराबाई स्मारक का अवलोकन करते हुए डाक टिकट और सिक्के की छाया प्रति, मीरा परियोजना के विकास कार्य हेतु चिकित्सालय विभाग द्वारा आवंटित भूमि का नक्शा और सन 2008 से 2025 तक पर्यटकों की संख्या का चार्ट जारी किया गया।

पर्यटकों का विशेष स्वागत

विश्व पर्यटन दिवस पर मीरा स्मारक पहुंचे पर्यटकों का स्वागत तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा करके किया गया। सभी अतिथियों और पर्यटकों ने अपने शुभकामनाएं संदेश बैनर और विजिटर बुक में दर्ज किए। इस आयोजन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, पीएचईडी विभाग और मीरा शोध संस्थान के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।

कार्यक्रम का महत्व

इस आयोजन ने न केवल मीरा स्मारक की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को उजागर किया, बल्कि पर्यटन और स्थानीय कलाकारों के लिए भी मंच उपलब्ध कराया। आयोजन में शामिल सभी कलाकारों और पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे यादगार और दर्शनीय बनाया।

विश्व पर्यटन दिवस पर मीराबाई स्मारक में हुए इस भव्य कार्यक्रम ने शहर में सांस्कृतिक जागरूकता, पर्यटन और स्वच्छता संदेश को बढ़ावा दिया और सभी अतिथियों व पर्यटकों के लिए प्रेरणास्रोत बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *