Breaking
30 Aug 2025, Sat

पाली।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की पाली जिला इकाई की बैठक सोमवार को पेंशनर सभा भवन में आयोजित हुई। इस दौरान संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हितों और अधिकारों पर चर्चा की। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष अरुण जोशी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। साथ ही उनकी अनुशंसा पर पाली जिला इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के संवाददाता संदीप राठौड़ खिंवाड़ा को जिला अध्यक्ष तथा एनडीटीवी के संवाददाता सुभाष रोहिशवाल को महासचिव नियुक्त किया गया।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग हुई तेज

बैठक में आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महासचिव मनवीर सिंह चुंडावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा, प्रदेश सचिव एवं जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करनोत, तथा सिरोही जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश महासचिव मनवीर सिंह चुंडावत ने पत्रकारों के अधिकारों और उनके हितों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान में कई स्थानों पर पत्रकारों पर बेवजह की गई कानूनी कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए सरकार से निरंतर मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन हर स्तर पर संघर्ष कर रहा है।

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

पाली जिला इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरुण जोशी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। उनकी अनुशंसा पर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के संवाददाता संदीप राठौड़ खिंवाड़ा को जिला अध्यक्ष तथा एनडीटीवी के संवाददाता सुभाष रोहिशवाल को महासचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से इस निर्णय का समर्थन किया और नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत किया।

नवनियुक्त अध्यक्ष का संकल्प

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप राठौड़ खिंवाड़ा ने अपने मनोनयन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पाली जिले के सभी पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे और उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रशासन से संवाद स्थापित कर पत्रकारों को आने वाली कठिनाइयों का समाधान निकालने का संकल्प लिया।

बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार रहे मौजूद

इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें नीलम शर्मा (हुक्मनामा), मनोज शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), श्याम चौधरी (न्यूज 18), राजीव अग्रवाल (दैनिक नवज्योति), धर्मेंद्र वैष्णव (राष्ट्रदूत), सिकंदर खान (गुड टाइम्स), जितेंद्र कच्छवाह (दैनिक जन-गण), हस्तपाल सिंह (जनटीवी), भैराराम, चेनाराम (दैनिक भास्कर), मुकेश राजा (न्यूज फार इंडिया), कुलदीप पवार (नमस्कार जनता), कैलाश, दिनेश चौहान, पन्नालाल चौहान (न्यूज इंडिया), जितेंद्र खोड़, अशोक सिंह, अजय जैन, अनवर खान, बीएल भाटी सहित कई पत्रकारों की उपस्थिति रही।

बैठक में पत्रकारिता के भविष्य, चुनौतियों और सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि संगठन पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए सतत संघर्ष करता रहेगा।

By VBT NEWS

हमारी वेबसाइट वैभव टाइम्स न्यूज हिंदी समाचार पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज को ताजगी से भरी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम हर दिन आपके लिए ताजे और सटीक समाचार लेकर आते हैं, ताकि आप हमेशा ताजातरीन घटनाओं से अपडेट रह सकें। हमारा मिशन है लोगों को निष्पक्ष, प्रामाणिक और विविध दृष्टिकोण से समाचार देना।हमारा कंटेंट राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, व्यापार, विज्ञान, और तकनीकी क्षेत्र समेत हर विषय पर विस्तृत और गहरी जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *