November 15, 2025
Home » एसडीएम ने रात्रि चौपाल में सुनी समस्या

एसडीएम ने रात्रि चौपाल में सुनी समस्या

0
BAN505862

नागौर जिले के आलनियावास कस्बे के सूचना केंद्र में सोमवार को एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुरेश केएम ने स्थानीय जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से क्षेत्रीय कार्यों की समीक्षा की।

चौपाल की शुरुआत में एसडीएम सुरेश केएम ने जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए विशेष निर्देश दिए कि क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना को देखते हुए विभागों को पूर्व तैयारी रखनी होगी ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।

इसके साथ ही उन्होंने भू निरीक्षक व हल्का पटवारी से क्षेत्र की विभिन्न किस्मों की सरकारी जमीनों की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र चौधरी ने हीटवेव से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय धूप में अधिक न निकलें, अधिक पानी पिएं, हल्के कपड़े पहनें और बीमार व्यक्तियों तथा बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं की संपूर्ण जानकारी भी उपस्थित जनसमूह को दी और स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारियों से अवगत करवाया।

इस दौरान चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने कृषि पर्यवेक्षक की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने बताया कि कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी एवं तकनीकी सहायता के लिए उन्हें समय पर मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

वहीं, ग्रामीणों ने पोस्ट ऑफिस के हमेशा बंद रहने की शिकायत भी रखी। उन्होंने कहा कि डाकघर के नियमित रूप से बंद रहने से पेंशन, मनरेगा भुगतान व अन्य डाक सेवाओं में दिक्कतें आती हैं, जिससे गांव के वरिष्ठ नागरिकों व अन्य लाभार्थियों को काफी परेशानी होती है।

इस अवसर पर तहसीलदार भींवराज परिहार, बीसीएमएचओ राजेंद्र चौधरी, सहायक विकास अधिकारी नंदकिशोर टांक, पीएचईडी की सहायक अभियंता रीना करमवानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के जेईएन अशोक चौधरी, जल नहरी अधिकारी किशोर डांगा, समाजसेवी ब्रह्मदेव शर्मा, पशुपालन विभाग से डॉ. कमल सोनी, राजेंद्र प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी नोरतमल, जेटीए मुकेश यादव, वार्ड पंच जितेंद्र गोड, मुकेश तंबोली, महेंद्र जोगी, दिनेश नाथ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

चौपाल के माध्यम से जहां प्रशासन ने आमजन की समस्याओं को सीधे तौर पर सुना, वहीं अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश देकर समाधान की पहल की गई, जिससे ग्रामीणों में संतोष की भावना देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *