Breaking
30 Aug 2025, Sat
संवाददाता/दीक्षांत हिन्दुस्तानी
लाडनूं(डीडवाना) : एक तरफ तो सरकार पेड़ लगाओ के लिए अभियान चलाती है वही दूसरी तरफ खड़े हरे पेड़ों को सबके सामने काटकर धराशायी कर दिया जाता है। उपखंड की उप तहसील ग्राम निंबी जोधा बस स्टैंड के पीछे आयुर्वेदिक अस्पताल के पास स्थित छात्रावास में गुरुवार दोपहर दो खड़े हरे पेड़ों को मशीन द्वारा दिन दहाड़े महावीर जयंती के अवकाश का फायदा उठाते हुए काट कर गिरा दिया गया। इतना ही नहीं घटना के बाद आमजन ने मीडिया को सूचित किया तो मीडिया ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास करते हुए सबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत की लेकिन कही से भी संतोषजनक जवाब मिलने के बजाए लीपापोती कर मामले को रफा दफा करते नजर आए।
गौरतलब है की बिना अनुमति और बिना नियमो के हरे पेड़ काटने के दौरान ये पेड़ समीप स्थित अस्पताल के भवन पर भी गिर गया और इतना ही नही पास खड़े विधुत पोल को भी ले गिरा जिस से आम रास्ते में परिवहन ठप होने के साथ साथ विद्युत आपूर्ति भी घंटो बाधित रही। उल्लेखनीय है कि यू तो देशभर में  तेलंगाना के जंगलों को काटने का मामला चर्चा में है वही दूसरी तरफ जब छोटे छोटे गांवों में भी इस प्रकार जीवो के प्राकृतिक आवासों को नष्ट कर दिया जाएगा तो आगमी गर्मी कितनी भयानक होगी और पर्यावरण कितना कुप्रभावित होगा। फिलहाल किसी भी जनप्रतिनिधि और सक्षम अधिकारी ने इस और कोई कार्यवाही नही की है और न ही कोई सामाजिक कार्य करने वाली संस्था ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आए दिन ऐसे लोगो के हौंसले बुलंद होगे जबकि वन अधिनियम के तहत हरे पेड़ काटने को लेकर सख्त कानून बने हुए है।
इनका कहना
मुझे मामले की फिलहाल जानकारी नही है,आपसे सूचना प्राप्त हुई है। घटनाक्रम की फोटो भिजवाए मामले को देखती हु
कुमुद सोलंकी, बीड़ीओ
पेड़ काटने की सूचना तो मिली है लेकिन किसने काटा इसकी जानकारी नही है, पंचायत के द्वारा किसी को पेड़ काटने की कोई अनुमति नही दी गई है।
सुरेश सिंगवा, ग्राम सेवक
विद्युत विभाग के कार्मिकों ने कोई पेड़ की कटाई नही की है, पोल गिरा है इसको लेकर विभाग अपनी रिपोर्ट देगा 
जगन्नाथ खिलेरी, कनिष्ठ अभियंता

By VBT NEWS

हमारी वेबसाइट वैभव टाइम्स न्यूज हिंदी समाचार पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज को ताजगी से भरी और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम हर दिन आपके लिए ताजे और सटीक समाचार लेकर आते हैं, ताकि आप हमेशा ताजातरीन घटनाओं से अपडेट रह सकें। हमारा मिशन है लोगों को निष्पक्ष, प्रामाणिक और विविध दृष्टिकोण से समाचार देना।हमारा कंटेंट राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, व्यापार, विज्ञान, और तकनीकी क्षेत्र समेत हर विषय पर विस्तृत और गहरी जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *