November 15, 2025
Home » मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा चिकित्सा मंत्री की धर्मपत्नी स्व. प्रीति कुमारी की अंत्येष्टि में शामिल हुए

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा चिकित्सा मंत्री की धर्मपत्नी स्व. प्रीति कुमारी की अंत्येष्टि में शामिल हुए

0
IMG-20250606-WA0011
नागौर :  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को खींवसर (नागौर) में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति कुमारी की अंत्येष्टि में शामिल हुए और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने खींवसर में मोक्षधाम पहुंच कर स्व. प्रीति कुमारी की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए और पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने और इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। 
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के.के. विश्नोई, सांसद श्री मदन राठौड़, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री अरुण चतुर्वेदी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में आमजन भी स्व. प्रीति कुमारी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *