November 15, 2025
Home » राज्यमंत्री लखावत की पत्नी के निधन पर उमड़ा शोक, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य पहुंचे टेहला ।

राज्यमंत्री लखावत की पत्नी के निधन पर उमड़ा शोक, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य पहुंचे टेहला ।

0
wordpress_feature_image

नागौर (राजस्थान): राजस्थान की राजनीति और जनसेवा से जुड़े वरिष्ठ नेता, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) तथा पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह लखावत के परिवार में गहरा शोक छा गया है। उनकी धर्मपत्नी रतन कंवर का हाल ही में निधन हो गया, जिससे समूचे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई। इस दुखद घड़ी में प्रदेशभर से राजनेताओं, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजन ने शोक संवेदना व्यक्त की।

टेहला गांव में उमड़ा जनसैलाब

मंगलवार को रतन कंवर के अंतिम दर्शन एवं शोक प्रकट करने के लिए अजमेर जिले के टेहला गांव में भारी संख्या में लोग पहुंचे। छोटे से गांव में राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियों का जुटान देखने को मिला।

अजमेर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर सम्पत सांखला ने जानकारी दी कि शोक सभा में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानीभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावतभाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ीशिव विधायक रविंद्र सिंह भाटीब्यावर विधायक शंकर सिंह रावतपूर्व जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वतअजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनीमहिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तवमंडल अध्यक्ष अमित आसोपा, भाजपा थांवला मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत, भाजपा कार्यकर्ता दीपक सिंह, जसाराम गुर्जर,बलबीर सिंह गुढ़ादुर्गा सिंह राठौड़कुलदीप सिंह गोलविकास सोनीराकेश लखावतएसडीएम सुरेश केएम और एसएचओ विमला चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

रतन कंवर का सादगीपूर्ण जीवन और सामाजिक समर्पण

स्वर्गीय रतन कंवर न केवल ओंकार सिंह लखावत की जीवनसंगिनी थीं, बल्कि वे सामाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि रखती थीं। वे सरल स्वभाव, धार्मिक आस्था और परिवार को संगठित रखने वाली एक मजबूत महिला थीं। उनके निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा समाज एक प्रेरणास्रोत महिला को खो चुका है।

अजमेर में चल रहा था इलाज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतन कंवर पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं और अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। चिकित्सा के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, और उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की खबर सुनते ही टेहला गांव सहित पूरे अजमेर जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माउद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने रतन कंवर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। इन सभी ने ओंकार सिंह लखावत और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा,

“रतन कंवर जी का निधन न केवल ओंकार सिंह लखावत जी के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन मूल्य आधारित और प्रेरणादायक था।”

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया शोक संवेदना व्यक्त

शोक सभा में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने लखावत परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने रतन कंवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

भाजपा नेताओं ने निभाई मानवीय संवेदनाओं की मिसाल

भाजपा के तमाम वरिष्ठ और युवा नेताओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि पार्टी संगठन अपने नेताओं के दुःख-सुख में साथ खड़ा रहता है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, श्रवण सिंह बगड़ी आदि ने न केवल पारिवारिक संवेदना जताई बल्कि गांववासियों से भी संवाद कर दिवंगत आत्मा के लिए सामूहिक प्रार्थना की।

गांव में पसरा सन्नाटा, आंखें हुईं नम

टेहला गांव में मंगलवार को शोक का वातावरण था। लखावत परिवार के निवास स्थान पर दिनभर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा। कई लोगों की आंखें नम थीं, जिन्होंने रतन कंवर के साथ बिताए पल साझा किए। गांव की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार में भाग लिया।

राजनीति से परे एक पारिवारिक शोक

ओंकार सिंह लखावत, जो राजस्थान की राजनीति में अपने विचारशील और सशक्त नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं, आज एक शोक संतप्त पति के रूप में नजर आए। सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होने के बावजूद उन्होंने पारिवारिक मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता दी है। उनकी पत्नी रतन कंवर उनके इस सफर में एक मजबूत स्तंभ रहीं।

सोशल मीडिया पर भी संवेदना की लहर

रतन कंवर के निधन की खबर जैसे ही फैली, सोशल मीडिया पर संवेदना संदेशों की बाढ़ आ गई। राजनीतिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी।

 

नितिन सिंह की रिपोर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *